बक्सर: डुमरी में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का डीएम अमन समीर ने किया उदघाटन

बक्सर

Buxar, Vikrant: जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत सिमरी प्रखंड के डुमरी पंचायत में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर डा महेन्द्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सिमरी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।डोर टू डोर उठाव किए गए कचड़े को अलग-अलग छाट कर उसका निस्तारण किया जाएगा।

सिमरी प्रखंड के डुमरी पंचायत में कुल वार्ड 14, कुल घरों की संख्या 2333, कुल जनसंख्या 12332 हैं। WPU 01 केंद्रों पर कार्यरत कर्मियों की संख्या 4 रहेगा। डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए पैडल रिक्शा 14 एवं ई रिक्शा 01 रहेगा। इस आशय की जानकारी प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी सह डीपीओ बिनोद कुमार सिंह ने दी है.