डुमरांव:लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली के लिए डुमरांव में निकला जत्था प्रचार

बक्सर

-डुमरांव विधायक डा.अजीत व जिला सचिव नवीन के नेतृत्व में निकला जत्था.फासीवाद के खिलाफ जनप्रतिरोध तेज करो
-पटना चलो के नारे से गूंजा डुमरांव

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

डुमरांव/विक्रांत : भाकपा माले व उनके अनुशांगिक इकाई के संयुक्त तत्वाधान में लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए डुमरांव नगर में जत्था प्रचार निकाला गया. जत्था प्रचार नया थाना से ट्रेनिंग कालेज होते हुए .दक्खिन टोला, राजगढ़, गोला रोड होते हुए नया थाना के पास पार्टी कार्यालय पर पहुंचा।माले कार्यकर्ता माइक से रैली व महाधिवेशन प्रचारित करने के लिए निम्नलिखित नारे लगा रहे थे -फासीवाद मिटाओ-लोकतंत्र बचाओ!शहीदों के सपनों का भारत बनाओ! “लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली में पटना चलो!

भाकपा(माले) के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन को सफल बनाओ.संविधान, लोकतंत्र व न्याय पर हमला बंद करो!”नए भारत के वास्ते, भगत सिंह-अंबेडकर के रास्ते! “उन्माद-उत्पात का नाश हो, अमन–चैन–विकास हो!दाम बांधो, काम दो, काम का पूरा दाम दो!”” रोको महंगी, बांधो दाम -सबको शिक्षा, सबको काम! “नफरत नहीं अधिकार चाहिए – भूमि और आवास चाहिए! “नफरत नहीं अधिकार चाहिए – शिक्षा और रोजगार चाहिए! “आरक्षण खत्म करने की साजिश नहीं चलेगी!”

” दलित-अल्पसंख्यक-कमजोर वर्ग पर हमला बंद करो! “
“बहुत हुआ नारी पर वार – गद्दी छोड़ो मोदी सरकार! “
” देश की जनता है बेहाल – अंबानी–अडानी मालामाल! “
“बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ना बंद करो!”

भूमिहीनों के लिए जमीन व आवास की गारंटी करो! “जत्था प्रचार का नेतृत्व माले जिला सचिव नवीन, माले राज्य नेता सह डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, डुमरांव सचिव सुकर राम , पार्टी नेता संजय शर्मा, कन्हैया पासवान, इनौस जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह, आइसा जिला सचिव धनजी ने किया। जत्था प्रचार में टाउन सचिव कृष्णा राम , शंकर तिवारी, ललन राम , भगवान दास, जाबिर कुरैशी, शैलेन्द्र पासवान, प्रभात, रासभोला सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।

मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि रैली में मुख्यतः बिहार के तमाम जिलों से हजारों की तादाद में खेत ग्रामीण मजदूर, किसान, महिलाएं, छात्र-नौजवान, स्कीम वर्कर, दलित-अल्पसंख्यक और बुद्धिजीवियों समेत तमाम तबकों व हिस्से के लोग शरीक होंगे. यह रैली मोदी राज के खिलाफ बिहार व देश में चले तमाम आंदोलनों व सवालों को मुखरता व पूरी ताकत से अभिव्यक्त करेगी.

रैली बुलडोजर राज, वास-आवास व रोजी-रोटी से विस्थापन, बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य, एमएसपी गारंटी, बटाईदारों के अधिकार व सुरक्षा आदि सवालों पर भी केंद्रित होगी. रैली के मुख्य वक्ता काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य होंगे.इसकी जानकारी माले के जिला सचिव नवीन ने विज्ञप्ति के हवाले से दी है.