Beforeprint: 68 वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 12.02.2023 (रविवार) को मुजफ्फरपुर जिले के 35 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में होगी। परीक्षा का संचालन 12ः00 बजे से 02ः00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा। स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ/वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है।
परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घंटा पहले यथा 11ः00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा, तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायगी। परीक्षार्थियों को ई-एडमिट कार्ड, फोटो आई.डी. कार्ड, नीला, काला बाॅल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना वर्जित है। परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु दिनांक 30.09.2022 को प्रातः 08ः30 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष पी.आई.आर. में कार्यरत रहेगा।