Sanjay Jaiswal : बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. दोनों जिले से तीन बड़े वांछित अपराधियों को एसटीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से बेगूसराय के कुख्यात अपराधी अविनाश कुमार उर्फ दूरकाल रामदिरी थाना मटिहानी और आलोक कुमार, पिता राजीव सिंह थाना नाव कोठी, बेगूसराय को मटिहानी थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.एसटीएफ से मिल रही जानकारी के अनुसार इनके पास से गिरफ्तारी के वक्त दो देसी पिस्तौल, 11 जिंदा गोली और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इन दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
दरअसल, इनदोनों अपराधियों ने फरवरी 2022 में रामदीरी मटिहानी, बेगूसराय के रहने वाले गुड्डू सिंह की हत्या देवघर, झारखंड में कर दी थी. इसके बाद से दोनों फरार थे. इसके बाद से दोनों फरार थे. लंबे समय से पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी.गुड्डू सिंह की हत्या के अलावा अपराधी अविनाश कुमार के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसमें बेगूसराय जिले के अलावा झारखंड में भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं कुख्यात अपराधी आलोक कुमार के खिलाफ अभी तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस इन दोनों को लंबे समय से तलाश कर रही थी. एसटीएफ के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.