East Champaran : पूर्वी चंपारण जिले की ‘जन सुराज युवा कार्यवाहक समिति’ का गठन

पूर्वी चंपारण
  • समिति में चर्चित राजनीतिक युवा, कई वर्तमान जिला पार्षद और ब्लॉक प्रमुख भी शामिल

Motihari, Rajan Dwivedi: जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से 2 अक्तूबर को शुरू हुई थी। पश्चिम चंपारण में पदयात्रा समाप्त होने के बाद पूर्वी चंपारण जिले में करीब 50 दिनों तक चली। पूर्वी चंपारण में पदयात्रा के दौरान हजारों की संख्या में युवा जन सुराज के विचार से प्रभावित हुए और पदयात्रा में प्रशांत किशोर के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। पूर्वी चंपारण जिले में जन सुराज अभियान के माध्यम से युवाओं की सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी को और मजबूती के साथ सुनिश्चित करने के लिए जिले भर के युवाओं की एक कार्यवाहक समिति गठित की गई है।

यह युवा कार्यवाहक समिति जिले की कार्यवाहक समिति के साथ मिलकर पूरे जिले में युवाओं को जोड़ने और अगले कुछ महीनों में जिले और प्रखंड की स्थाई युवा समितियों का चुनाव के माध्यम से गठन करवाएगी। जन सुराज युवा कार्यवाहक समिति में जिले के कई चर्चित राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवा नेताओं के अलावा कई लोकप्रिय जिला पार्षद एवं ब्लॉक प्रमुख के भी नाम शामिल हैं। इसमें जिला पार्षद किरण कुशवाहा, मो. तौसीफ-उर-रहमान, पंकज द्विवेदी, नीतू गुप्ता शामिल हैं।

वहीं अगर ब्लॉक प्रमुखों की बात करें तो चंदन सहनी, रंजय पासवान, धीरेंद्र यादव और मुखिया में सुमंत कुमार यादव और वेद पांडेय का नाम इस सूची में है। इनके अलावा जन सुराज के पूर्वी चंपारण जिला युवा कार्यवाहक समिति में सुबोध शाह (उप-प्रमुख), राकेश कुमार रौशन (उप-प्रमुख), सुबोध कुमार यादव, हेमंत वर्मा, आंचल कुमार, सचिन यादव (अध्यक्ष, प्रखंड मुखिया संघ) सहित 86 अन्य सामाजिक और राजनीतिक पहचान रखने वाले युवाओं का चयन किया गया है।