Neeraj Kumar: नालसा और बालसा के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व जिला व सत्र न्यायाधीश धर्मशील श्रीवास्तव व प्रभारी जिलाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह के द्वारा आज शनिवार को शिवहर व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया है। मौके पर फैमिली जज संजय अग्रवाल, डीएसपी शशि शंकर,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध किशोर सिंह, महासचिव धर्मेंद्र कुमार व न्यायधीश ,बैंक अधिकारी अधिवक्ता आदि मौजूद रहे। जिला व सत्र न्यायाधीश धर्मशील श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी व्यक्ति की हार नहीं होती लोग एक दूसरे को दुश्मनी भुलाकर आपस में मिलकर मामले का निष्पादन करें।
राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी प्रकार का खर्च वहन नहीं करना पड़ता है। प्रभारी डीएम कृष्ण मोहन सिंह ने बताया है कि विभिन्न सुलहनिय मामलों का आपसी सुलह के आधार पर निष्पादन करने की अपील किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशित दयाल ने राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। मुख्यालय डीएसपी शशि शंकर ने राष्ट्रीय लोक अदालत बहुत उपयोगी है लाभ उठाये।
बताया गया है कि न्यायधीश संजय अग्रवाल एवं अधिवक्ता अशोक कुमार पटेल वैवाहिक, एमएसटी एवं शिवहर सीजीएम कोर्ट से संबंधित मामलों का सुनवाई बेंच नंबर एक पर किया जाएगा। जबकि बेंच नंबर दो पर एडीजे प्रथम राजेश कुमार बच्चन और अधिवक्ता जितेंद्र कुंवर को शामिल किया गया है इस बीच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और न्यायिक दंडाधिकारी शिवहर की कोर्ट के अलावा बीएसएनएल ग्रामीण बैंक और भूमि विकास बैंक से संबंधित मामलों पर सुनवाई होगी।
बेंच नंबर 3 पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी राघवेंद्र शरण पांडे और अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह की नेतृत्व में मामले का निष्पादन किया जाएगा वही बेल संख्या 4 पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट से संबंधित मामलों के अलावा एसबीआई सेंट्रल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक से संबंधित मामले निपटाए जाएंगे।
गौरतलब हो कि भारतीय स्टेट बैंक के 950 से अधिक मामले जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के एलडीएम रविशंकर प्रसाद के द्वारा बताया गया है कि 937 मामले रखे गए हैं। सभी बैंकों के 9000 से अधिक मामले लोक अदालत में रखे गए हैं।