Rajesh Kumar: सीवान पहुंचे जन सुराज पदयात्रा के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि जो भी लोग मोदी के नाम पर वोट दिए हैं. उनको बता दूं कि 2014 में मैं ही मोदी का प्रचार कर रहा था जो लोग बिहार और यूपी में मोदी का नाम तक नहीं जानते थे, आज मेरे से ही लाठी-डंडा करने को तैयार हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान और नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों ने वोट किया था लेकिन 12 सौ रुपये गैस के सिलेंडर हो गए. पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार है.
आगे उन्होंने कहा कि इस बात पर हम रोज बताते हैं कि घर-घर से मोदी को लोगों ने वोट दिया है तो गैस सिलेंडर, डीएपी और पेट्रोल का पैसा पाकिस्तान के लोग नहीं देंगे. हम लोगों को ही देना पड़ेगा. जिन मुद्दों पर वोट देंगे वैसा ही परिणाम मिलेगा. चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि कहते हैं मोदी ही देश का विकास कर सकते हैं, महंगाई कम कर सकते हैं, भ्रष्टाचार कम कर सकते हैं.
खुली चुनौती देते हुए बोल रहा हूं कि नौ सालों से मोदी प्रधानमंत्री हैं, काम और विकास की बात छोड़कर नौ सालों में मोदी ने अगर बिहार के विकास के लिए एक बैठक तक किया हो, तो इसका आप हमको प्रमाण दीजिए. कल से हम मोदी का झंडा लेकर घूमने को तैयार हैं. वहीं आगे उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तहत वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में जनता के बीच जाएंगे. उनकी समस्याओं को समझकर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे.