Neeraj Kumar: जिला शिवहर शनिवार के रोज विद्युत कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर के द्वारा फील्ड में खुद जाकर निरीक्षण करने के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी में खलबली मच गई। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिलों मे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कनेक्शन और राजस्व बढ़ाने के साथ ही बिजली चोरी रोकी जाएगी।बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से होती रही और राजस्व वसूली में जोन अव्वल रहे ऐसा प्रयास रहेगा। सभी जूनियर इंजीनियर से जले ट्रांसफार्मरों की सूची मांगी। कितने दिनों में ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं इस बारे में भी पूछा। कहा कि जहां से ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिले तत्काल वहां नया ट्रांसफार्मर भेजकर लगाया जाए।
बिजली आपूर्ति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ सख्ती दिखाई जाएगी। 2,000 रुपए से अधिक विद्युत बकायेदारों को बार बार सूचित किया जा चुका है परंतु फिर भी जिसके द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं किया जा रहा है उन सभी पर अब करवाई तय है जिसका विद्युत राशि बकाया होने कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है उन सभी पर 1 मार्च से नीलम बाद की करवाई सुनिश्चित की गई है।
जिले के सभी विद्युत बकायेदारों को निर्देश दिया जाता है कि 20 फरवरी तक अपना विद्युत की बकाया पूरी राशि आपके गांव में जो विद्युत बिल निकालते हैं उसके पास या कार्यालय में जमा करें जिससे आप करवाई से बच सके अगर करवाई होती है तो इस के जिम्मेदार आप लोग स्वयं है। अत्याधिक लोगो का बकाया पर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है इस हेतू लाइन पुनः बहाल के लिए बकाया बिल के साथ साथ रिकनेक्शन सुल्क जमा करने हेतू कल रविवार को बिजली कार्यलय में बिजली बिल जमा करने हेतू कलेक्शन काउंटर सुबह 10:30 से 3बजे तक खुला रहेगाl