KANPUR : दयानन्द दीनानाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर का हुआ आयोजन

कानपुर

आदर्श श्रीवास्तव : दयानन्द दीनानाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, रमईपुर, कानपुर नगर में शनिवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। नगर के प्रतिष्ठित संस्थान दयानन्द दीनानाथ कालेज रमईपुर, कानपुर नगर (श्रीमती ललिता देवी दीनानाथ सचान चैरीटेबल एजूकेशन ट्रस्ट के अर्न्तगत संचालित) एवं जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय, कानपुर संयुक्त प्रयास से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आँखों के समस्त रोगों के निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में दोपहर 2:00 बजे तक 800 से अधिक लोगों ने अपनी आँखों का परीक्षण कराया तथा लगभग 80 मरीजों को मोतियाबिन्द आपरेशन हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी आखों का निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारम्भ संस्थान के संस्थापक व चेयरमैन योगेश सचान जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्थान के ग्रुप निदेशक प्रो (डा) अनुपम कुमार समान, बीएड कालेज के प्राचार्य डा. सर्वेश कुमार प्रधानाचार्या डीडीसीओपी) नमृता सिंह, दीनानाथ हास्पिटल के निदेशक डा सुरेन्द्र सिंह एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।

नेत्र शिविर का क्रियान्वयन जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय, कानपुर, के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सम्पादित किया गया। शिविर के आए हुए समस्त मरीजों की मधुमेह, बीपी व आक्सीजन लेवल की कालेज के फार्मेसी विभाग द्वारा निःशुल्क जाँच की गई तथा नेत्र परीक्षकों द्वारा मोतियाबिन्द के आपरेशन के अतिरिक्त आँखों की अन्य समस्याओं के निवारण हेतु दवाइयों प्रदान की गई निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर के आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं संस्थान प्रबन्धन द्वारा की गई।

ग्रुप निदेशक प्रो (डा) अनुपम कुमार सचान से वार्ता के उपरान्त यह भी ज्ञात हुआ कि संस्थान / ट्रस्ट में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर का आयोजन विगत 30 वर्षों से सफलता पूर्वक आयोजित कराया जा रहा है तत्क्रम में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी फरवरी माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित किया गया एवं संस्थान भविष्य भी इस पुनीत कार्य की निरन्तरता लिये संकल्पबद्ध है।