Sheohar, Ravishankar singh: बीपीएससी 68 वीं प्रतियोगिता परीक्षा शिवहर जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त संपन्न हो गया है।इसके लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में वरीय पदाधिकारी सहित अनुमंडल दंडाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, मजिस्ट्रेट लाल देवराम सहित कई दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।
जिले में आज कुल 4212 अभ्यर्थी में से 2214 अभ्यर्थी 68 वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। जबकि 1998 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि स्थानीय नवाब हाई स्कूल में 660 में से 354 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।जबकि 306 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, वही प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय शिवहर में 456 में से 241 ने परीक्षा दी जबकि 215 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
कुशहर स्थित रामखेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 444 में से 242 ने परीक्षा में भाग लिया।जबकि 202 अनुपस्थित रहे। कुशहर केएनएस पब्लिक स्कूल में 300 अभ्यर्थी में से 164 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 136 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। ठाकुर रामानंद राजेंद्र उच्च विद्यालय तरियानी में 600 में से 316 में परीक्षा दी वही 284 अनुपस्थित रहे,
जबकि सुंदरपुर खरौना उत्क्रमित विद्यालय में 300 में से 162 उपस्थित रहे 138 अनुपस्थित रहे जबकि अंबा कला हाई स्कूल में 552 में से 274 उपस्थित रहे 278 अनुपस्थित रहा।सोनौल सुल्तान हाई स्कूल में 600 में से 301 उपस्थित रहे 299 अनुपस्थित रहा वही ज्ञानालोक पब्लिक स्कूल में 300 में से 160 उपस्थित रहे 140 अनुपस्थित रहे।