Muzaffarpur/Befoteprint: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल का दौरा कर जिला के काॅटी नगर पंचायत के वार्ड संख्या बारह स्थित कोठिया में विगत 09 फरवरी को लालबाबु सहनी के सत्रह वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हत्या किए जाने का तीखी भर्त्सना की. विदित हो कि राहुल स्थानीय चौक से खरीदारी कर पैदल घर लौट रहा था इस दौरान सड़क पर ही चार बाइक पर सवार सात अपराधकर्मियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए हत्या कर दी. इस लोमहर्षक हत्या से गाँव में दहशत का माहौल कायम है और ग्रामीण खौफज़दा हैं.
दुर्भाग्यवश कुछ निहित स्वार्थी तत्व इस घटना का अपना हित साधने में इस्तेमाल करने में प्रयासरत है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल घटनास्थल पर तहकीकात के दौरान मृतक के परिजनों तथा प्रत्यक्षदर्शियों से सम्पर्क करने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस हत्याकांड का विशेष जांच दल का गठन करने, हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों अपराधियों की फाॅरेंसिक वैज्ञानिक विधि से जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने तथा हत्या में शामिल तमाम अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा सुनिश्चित करने की मांग किया है.
पार्टी ने मामले की त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने तथा मृतक के परिजन को दस लाख रुपये मुआवजा की राशि भुगतान करने एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. प्रतिनिधिमण्डल में पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य शम्भू शरण ठाकुर, सहायक जिला सचिव चन्देश्वर प्रसाद चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमेश चौधरी, कांटी अंचल सचिव महेश चौधरी शामिल थे.