Arvind Kumar Singh: जिले में आगमन के उपरांत मोकर हेलीपैड से बाहर आने के क्रम में जिले की स्वच्छता आईकॉन डा मधु उपाध्याय ने मुख्यमंत्री के समक्ष बिक्रमगंज को जिला बनाने सहित विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को रखा। मांगों से संबंधित आवेदन को मुख्यमंत्री ने स्वयं प्राप्त किया तथा प्रत्येक बिंदुओं का अवलोकन कर कार्रवाई का भरोसा देते हुए प्रभारी सचिव को सौंप दिया। संझौली की पूर्व उपप्रमुख डा मधु ने मांग पत्र के माध्यम से सासाराम में सिद्ध शक्तिपीठ मां ताराचंडी के नाम पर महोत्सव आयोजन करने की राज्य सरकार से मांग की। संझौली में कस्तूरबा गांधी आवासीय महिला खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाने की मांग भी की गई है।
सासाराम में विशेष प्रोजेक्ट के तहत बरसात में जल निकासी की व्यवस्था करने तथा बिक्रमगंज में बाईपास तथा बस स्टैंड का निर्माण करा कर जाम से निजात दिलाने की मांग की गई। मौके पर जदयू नेत्री प्रमिला सिंह, मालती कुशवाहा तथा नेफेड के रमेश चंद्र चौबे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इससे पूर्व हेलीपैड से बाहर आने पर मुख्यमंत्री का विभिन्न समाजसेवी संगठन तथा महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।