-बमेति के सौजन्य से कुल 80 युवक युवतियों को आगामी 20 मार्च से दी जाएगी प्रशिक्षण
बक्सर,बीपी डेस्क। बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण(बामेति) के सौजन्य से डुमरांव स्थित कृषि कालेज में युवक व युवतियों के बीच कौशल विकास योजनान्र्तगत (उद्यान माली) फूलों की खेती को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए गार्डेनर (उद्यान माली) विषय आंवटित किया गया है। दो तरह के प्रशिक्षण में डोमेन एवं आरपीएल के रूप में प्रदान किया जाएगा। डोमेन के तहत गार्डेनर(उद्यान माली) के प्रशिक्षण अवधि दो माह तय की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 20 मार्च से शुरू किया जाएगा। प्रशिक्षण दो माह के अंदर कुल 340 घंटे का प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण पाने को कोई भी इच्छूक युवक व युवती कृषि कालेज के प्राचार्य से संर्पक कर सकते है। डोमेन में फूलों की खेती व उद्यान सजावट को लेकर दो माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक व युवती को ही आरपीएल के तहत विशेष का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आरपीएल के तहत भी गार्डेनर उद्यान माली व फूलों की खेती का ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आरपीएल विशेष प्रशिक्षण अवधि कुल 10 दिनों का निर्धारित किया गया है। बिहार कौशल विकास मिशन(बीएसडीएम) के डुमरंाव कृषि कालेज के नोडल पदाधिकारी डा.बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक युवतियों के कौशल विकास के लिए बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण के वितीय सहयोग से यह कार्यक्रम चालू किया गया है। इस योजना के तहत अधिक से अधिक युवक युवतियों को रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाए जाने का लक्ष्य है।
बीएसडीएम के स्थानीय नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कृषि कालेज में महज 80 युवक युवतियों को ही डोमेन एवं आरपीएल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। डोमेन के तहत उद्यान माली का प्रशिक्षण पाने को इच्छूक आवेदक को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रशिक्षण मे शामिल किया जाएगा। इसके पहले भी डोमेन के तहत युवक युवतियों को गार्डेनर का प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। डोमेन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक युवती को ही आरपीएल विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगे,बीएसडीएम के नोडल पदाधिकारी डा.कुमार ने बताया कि डोमेन के तहत गार्डेनर का प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर इच्छूक उम्मीदवारो को खोज पाना अथवा चयनित कर पाना दुष्कर प्रतित होता है।
बिहार कृषि विवि के शिक्षा प्रसार निदेशक डा.आर.के.सोहाने ने बताया कि बिहार कौशल विकास मिशन के अंर्तगत विश्वविद्यालय द्वारा सभी कृषि महाविद्यालयों सहित केवीके में वितीय वर्ष 2022-23 के लिए लक्ष्य के अनुरूप डोमेन एवं आरपीएल का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने को लेकर फंड आंवटित किया जा चुका है। उन्होनें बताया कि डुमरांव स्थित कृषि महाविद्यालय के आलावे सबौर, पूर्णिया, नूरसराय, सहरसा एवं किशनगंज में कौशल विकास योजना आरंभ करने को आदेश जारी किया जा चुका है। साथ ही सूबे के सभी प्रधान कृषि केन्द्र में डोमेन एवं आरपीएल का प्रशिक्षण शुरू करने को आदेश दिया गया है। कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने बताया कि सूबे में सामान्य लोगो के बीच कृषि रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर व सचेष्ट है।