STATE DESK : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने सहरसा में तैनात प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी करुणानिधि सौरभ को 56,000/-रू-रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के डीजी अलोक राज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में तैनात प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी करुणानिधि सौरभ के खिलाफ ठेकेदार मणिभूषण कुमार उर्फ टुल्लू सिंह ने शिकायत की थी कि एकरारनामा के तहत काटी गयी विपत्र की राशि और एसडी वापस करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं।
ब्यूरो ने मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थानान्तर्गत ताराजीवर गांव के निवासी ठेकेदार टुल्लू सिंह से 4 जनवरी को मिली शिकायत की जांच कराई। जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद डीएसपी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने जाल बिछाकर करुणानिधि सौरभ को 56,000/-रू-रिश्वत की राशि लेते उनके कार्यकाल कक्ष से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद सौरभ को निगरानी कोर्ट भागलपुर में पेश किया जायेगा।