- मुखिया व पीआरएस ने बिना कार्य कराए ही निकाल लिए लाखों रुपये
Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के अंधरवारी पंचायत में मनरेगा योजना में बिना कार्य कराये मुखिया और पीआरएस ने मिलकर लाखों रुपये की निकासी कर ली। मनहर गांव के सेंटू कुमार ने इस बावत जिलाधिकारी को आवेदन देकर मनरेगा योजना में मची लूट खसोट की जांच की मांग की है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से जिलाधिकारी को यह बताया है कि मनहर गांव के हर्ष राज के निजी जमीन पर तालाब निर्माण होना था। जिसका योजना संख्या 058001004/IF/20742382 है। लेकिन उक्त भूमि पर कार्य नहीं हुआ।मुखिया और पीआरएस की मिलीभगत से उक्त योजना में पहले किश्त के रूप में 47250 रुपये की निकासी की गई है जो कानूनन गलत है।
एक और योजना लिया गया था जिसमें मनहर निवासी धर्मेंद्र कुमार की निजी जमीन पर तालाब बनाना था जिसका योजना संख्या 0508001004/IF/20742379 है। इस योजना के तहत तालाब निर्माण का कार्य नही किया गया है औऱ बिना कार्य किये ही प्रथम किश्त के रूप में 53350 रुपया की अवैध निकासी कर ली गई है।
इसी तरह दर्जनों ऐसी योजना है जिसमे बिना कार्य कराए पंचायत की मुखिया व पीआरएस की मिलीभगत से सारे नियम कानून को ताक पर रख अवैध निकासी कर ली गई है। सेंटू कुमार ने बताया कि ऐसी और भी कई मनरेगा की योजनाएं हैं जिसमे भारी लूट मची है जिसकी जाँच की जाय ताकि पंचायत में ब्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लग जा सके।