Sasaram : बालू लदी ट्रकों से पुलिस द्वारा उगाही का बीडीओ वायरल

सासाराम

Arvind Kumar Singh: जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया कोठी से बालू लदे ट्रक से पुलिस ट्रक को पास कराने के नाम पर पैसे की बसूली करती है। एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से बालू लदी ट्रक सेब पुलिस पैसा वसूल रही है। ट्रक की खिड़की से पुलिस को हाथ मे रुपये दे कर ट्रक निकल जाता है। हालांकि बिफोर प्रिंट इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। लेकिन वीडियो को देखने से साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस और खनन विभाग अवैध बालू और ओवरलोड बाल रोकने के लिए जिम्मेवारी दी गई है। लेकिन ओवरलोड बालू रोकने और जांच के नाम पर पैसा वसूली की जाती है। जिले में कई जगहों पर ऐसा करनामा चल रहे हैं।

पुलिस विभाग द्वारा इन पुलिसकर्मियों की निगरानी ना होने के कारण अवैध उगाही का मामला बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला देखने को मिला उसमें वीडियो सोशल मीडिया पर है। यह वायरल वीडियो नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया कोठी का बताया जाता हैं। कुछ ट्रक चालकों ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि रोहतास जिला के नासरीगंज, डेहरी टाउन, डेहरी मुफस्सिल, धौडॉढ ओपी, चेनारी तथा शिवसागर इलाके में ट्रकों से खुलेआम वसूली का खेल चल रहा है। प्रति ट्रक 500 से लेकर एक हज़ार तक की वसूली होती है। जानकार बताते हैं कि साढ़े तीन सौ से लेकर 400 ट्रकों से अवैध वसूली का खेल चलता है। इस गोरखधंधे में विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों की भी संलिप्तता की चर्चा हैं।

हालांकि थानाध्यक्ष के माने तो उनकी कुछ जानकारी नहीं है लेकिन सवाल उठता है कि जब थानाध्यक्ष को पता नहीं है तो यह वसूली कैसे कोई कर सकता है। कहते हैं थानाध्यक्ष ना चाहे तो एक पता नहीं हिल सकता है और थानाध्यक्ष के इशारे भाई सब कुछ होती है। क्योंकि पुलिस विभाग की माने तो जितनी वसूली होती है। थानाध्यक्ष तक जरूर पहुंचती है नहीं तो थानाध्यक्ष खुद ही करवाई करता है और पुलिस अवैध उगाही करती है ।अब यह देखना है कि जिला पुलिस कप्तान विनीत कुमार वायरल वीडियो की जांच करा कर के क्या करवाई कर रहे हैं ।सभी की निगाहें उन पर टिकी हुई है।