Sheohar: जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अपीलार्थी को 35,372 बिजली बिल सुधार करवाया

शिवहर

एक अलग मामले में बैंक में 20,000 पैसा कट जाने पर वापस भी करवाया गया

Neeraj Kumar: जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय शिवहर ने एक अपीलार्थी प्रमोद कुमार गुप्ता को बिजली बिल में सुधार करवाते हुए 35,372 की राहत प्रदान करा दी है। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने इस बाबत मामले की निष्पादन करने की जानकारी दी है। अपीलार्थी प्रमोद कुमार गुप्ता पिता रामेंद्र साह ग्राम अभिराजपुर बैरिया प्रखंड पूरनहिया जिला शिवहर द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा पारित अंतिम आदेश के विरुद्ध प्रथम अपील दायर किया गया था अपील वाद विद्युत विपत्र सुधार करने से संबंधित था।

अपील वाद की सुनवाई करते हुए सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति अवर प्रमंडल शिवहर को अपना पक्ष रखने हेतु कार्यालय द्वारा नोटिस निर्गत किया गया था विपक्ष उपस्थित भी हुए, सहायक विद्युत अभियंता आपूर्ति प्रमंडल शिवहर के पत्रांक 41 दिनांक 9 फरवरी 2023 द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि अपीलार्थी द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में विद्युत विपत्र सुधार कर दिया गया है।

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया है कि उक्त अपील वाद एवं लोक प्राधिकार के प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान पाया गया कि अपीलार्थी के विद्युत विपत्र में कुल 35,372 का सुधार कर दिया गया है ।स्पष्टत: परिवाद का निवारण हो चुका है ,फल स्वरुप अपील वाद को निष्पादित किया गया है।

वही जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष समीना खातून पति स्वर्गीय मोहम्मद नौशाद ग्राम पोस्ट सलेमपुर थाना तारियानी द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अधिनियम के तहत एक परिवाद वाद दायर किया गया था जिसमें बताया गया था कि खाता से पैसा कट गया है। इस बाबत जिला अग्रणी प्रबंधक रविशंकर प्रसाद से उक्त परिवाद पत्र के आलोक नोटिस निर्गत किया गया था। जिला अग्रणी प्रबंधक रविशंकर प्रसाद द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि 6 फरवरी 2023 को समीना खातून के खाते में 10,000 दो बार करके 20,000 जमा करा दी गई है।

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया है कि अवलोकन के दौरान पाया गया कि इस संबंध में परिवादी द्वारा भी लिखित रूप से सहमति पत्र देते हुए सूचित किया गया है कि मेरे द्वारा जो परिवाद वाद दायर किया गया था उसका निवारण हो चुका है एवं मुझे 20,000 प्राप्त हो चुके हैं। फलस्वरूप परिवार को स्वीकृत करते हुए निष्पादित कर दिया गया है।