Nawada : डीएम के जनता दरबार में आये 62 मामले

नवादा

Rabindra Nath Bhaiya: उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरवार में कुल 62 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राषन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जनता दरबार में नवादा सदर प्रखंड, गढ़पर के रूकमीणी देवी द्वारा अपनी जमीन पर निर्माण करने से दमनात्मक नीति द्वारा मापी की कागज को अमान्य कर विकलांग पर मार-पीट, तोड़-फोड़, करने के संबंध में आवेदन दिया। हिसुआ प्रखंड के प्रीति वर्मा द्वारा निजी गली में अतिक्रमण और जान-माल का खतरा से संबंधित आवेदन दिया गया।

थाना नारदीगंज के विशेष प्रसाद ने राशन कार्ड निर्गत होने में परेशानियों का सामना करने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित किया गया एवं कुछ आवेदनों को जाॅचोपरान्त कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा,अमु अमला वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।