होली के पूर्व उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में अग्रेजी शराब सहित ट्रैक्टर एवं बाइक जब्त तीन गिरफ्तार

सासाराम

Sasaram, Arvind Kumar Singh: होली पर्व को लेकर के शराब व्यवसाईओ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का स्टॉक करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।लेकिन उत्पाद विभाग की टीम भी इस पर नजर नजर रख रही है और शराब व्यवसायियों पर निगरानी करके उस पर करवाई कर रही है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम को होली के पूर्व शराब की भारी मात्रा में स्टॉक की सूचना पर गांव में पहुंचकर छापेमारी की तो वहां पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया ।नोखा थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के ईसरपुरा गांव से उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा छापामारी करके 346 लीटर शराब के साथ तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के प्रभात विद्यार्थी ने बताया कि ईसरपुरा गांव में पुलिस को सूचना के आधार पर छापामारी की गई। जहां से की एक ट्रैक्टर दो बाइक को जप्त किया गया। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा सूचना के आधार पर शराब बरामद की गई जिनमें की सब मिलाने के बाद उसमें 346 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनमें इसरपूरा गांव के रविरंजन, बघेला थाना क्षेत्र के महुआरी गाव के छोटू कुमार उर्फ ज्ञान प्रकाश, को गिरफ्तार किया गया।

इन लोगों से पूछताछ के आधार पर ईसरपुरा गांव के पिंटू कुमार शराब व्यवसाई की अग्रेजी शराब बताई जा रही है। जो कि फरार है। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर थानाध्यक्ष पम्मी कुमारी, संजीत कुमार तिवारी, सुनील कुमार, राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।