Sasaram: महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले में लाखों लोगों ने जलाभिषेक किया

सासाराम

Arvind Kumar Singh: महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले में गुप्ता धाम सहित कई जगहों पर भगवान शिव की पूजा आराधना के साथ में जलाभिषेक किया गया। जहां पर के लोगों ने भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन किए। इस मौके पर भगवान शिव का प्रसाद शकरकंद और वेर का प्रसाद का भी वितरण किया गया। कई लोगों ने उपवास रखा। इस व्रत में मंदिरों में भीड़ दिखाई दी। नोखा महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड में सभी गांव में भगवान शिव की आराधना की गई। नइस मौके पर ऐतिहासिक तेनुआ गांव में स्थित शिव मंदिर में मेला आयोजित किया गया। जहां पर एतिहासिक पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में तेंदुआ गांव में मेला का आयोजन किया गया।

इसके अलावा कई प्रखंडों से उपस्थित होकर लोगों ने जलाभिषे किया। श्रद्धालुओं ने पूजन पाठ के साथ वहां पर मेले का आयोजन किया गया ।यहां पर के तेंदुआ गांव के शिव मंदिर प्रबंधन कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई। महाशिवरात्रि के अवसर पर नोखा प्रखंड के पड़वा गांव में स्थित शिव मंदिर हथिनी वराव गाव, मेयारी बाजार, धर्मपुरा, नगर परिषद में रामधनी सिह, दमड़ी साह मंदिर, पटेल नगर स्थित शिव मंदिर, नोखा नाहर पर स्थित शिव मंदिर।

काली मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक किया। शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की तांता लग गया। भगवान शिव की पूजन के लिए भांग, धतूर बेलपत्र, नया चना, गेहूं सहित कई प्रकार के भोगों से भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। सीमा गांव में कार्यक्रम में मुख्य पार्षद राधेश्याम सिंह जिला परिषद सदस्य मिलूं मिश्र, उप मुख्य पार्षद धनजी सिह, पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव प्रसाद, पूर्व मुखिया माल बाबू शर्मा, रमेश शर्मा, लालबाबू शर्मा, सहित शिव मंदिर के सभी सदस्य उपस्थित रहे।