-महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी
पटना,अजीत। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के शिवाला बिहटा मुख्य मार्ग गांव के बाहर सड़क किनारे टहल रहे एक महिला को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल डाला हादसे को अंजाम देकर वाहन लेकर चालक भागने में सफल रहा वहीं दुर्घटना में महिला की मौके पर मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने बिहटा शिवाला मुख्य मार्ग को जाम कर टायर आदि जलाकर आगजनी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर और मुआवजा का आश्वासन दिलाया तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ। साथ ही पुलिस ने धक्का मारकर भागने वाले वाहन का पता लगाने का आश्वासन दिया है।
वही महिला के परिवार में परिजनों में रोना पीटना मचा हुआ है । फिलहाल महिला के डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है की बिहटा थाना क्षेत्र के बिशंभरपुर मोड़ के पास रविंद्र नाथ पंडित की पत्नी इंदू देवी सड़क किनारे टहलते हुए कही जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रहा है एक अज्ञात वाहन ने इंदु देवी को बुरी तरह कुचल दिया और फरार हो गया। घटनास्थल पर बुरी तरह कुचला चुकी महिला की मौत हो चुकी थी ।हादसे को देख पूरे गांव में कोहराम मच गया।
बड़ी संख्या में मृतक महिला के परिजन और ग्रामीण वहां जमा हो गए। डेड बॉडी के साथ सड़क जाम कर आगजनी करने लगे ।वहीं मृतक के परिजन महिला के शव के पास ही विलाप करने लगे जिससे माहौल गमगीन हो गया ।सड़क जाम एवम आगजनी कर रहे गुस्साए लोग धक्का मारकर भागने वाले वाहन का पता लगाकर चालक को गिरफ्तार करने, पीड़ित गरीब परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।
बेटा थाना पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है जिसकी पहचान विशंम्भपुर गांव निवासी रविन्द्र नाथ पंडित की पत्नी इंदु देवी के रूप में हुई है। आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया है । पुलिस मामले की छानबीन करते हुए धक्का मार कर भागने वाले वाहन उसका चालक का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस मृतक के परिवार वालों को नियमानुसार मिलने वाले सरकारी राशि सहायता राशि दिलाने का पूरा प्रयास करेगी।