Purnia: 25 फरवरी को भाजपा के खिलाफ रंगभूमि से रण का शंखनाद करेगा महागठबंधन…

पूर्णियाँ

तकरीबन 5 लाख लोगों के साथ बजेगी रणभेरी…इतिहास की सबसे बड़ी रैली बनाने में जुटे सभी दल…पढ़ें पूरी खबर

Rajesh Kumar Jha: 25 फरवरी को महागठबंधन की होने वाली प्रस्तावित रैली की तैयारियों में सभी दलों के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए महागठबंधन की रैली को इतिहास की सबसे बड़ी रैली बनाने के लिये दिन रात एक कर दिए है.बताते चलें कि बिहार में महागठबंधन ने भाजपा के खिलाफ एक जुट होकर लोकसभा एवं विधानसभा के चुनावों में पटखनी देने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है.जिसका शंखनाद सीमांचल के पूर्णिया जिले से होने जा रहा है.

इस महारैली को सफल बनाने के लिये महागठबंधन के सभी घटकदल के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है.जानकारी के मुताबिक तकरीबन 5 लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही है.पूर्णिया में होने वाली इस महारैली में सीमांचल सहित पूरे कोसी के नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य भूमिका में रहेंगे.इन्हीं लोगों के हाथों पर होगी पूरे रैली की जिम्मेदारी.इस रैली को सफल बनाने के लिये पटना और दिल्ली से नेताओं का जमावड़ा शुरू हो चुका है.

महागठबंधन के सभी नेता सीमांचल के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को जागरूक करने में जुट चुके है.जिले में हो रहे महारैली को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.जिला प्रशासन ने महारैली के दिन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आमजनों को कोई परेशानी न हो,इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है.