- बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
Rabindra Nath Bhaiya: जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के राजाबिगहा बालू घाट पर बर्चस्व को ले कभी भी बंदूकें गरज सकती है। थाना क्षेत्र के चौबे पँचायत स्थित धनार्जय नदी में राजा बीघा घाट से ग्रामीणों ने बालू चोरी कर रहे ट्रैक्टर चालक को खदेड़ कर ट्रैक्टर जप्त कर सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया। जप्त ट्रैक्टर भलुआ गांव के न टुनटुन यादव का बताया गया है। इस बावत खनन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
बताया जाता है दो दिन पूर्व सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विकास कुमार भलुआ का ट्रैक्टर चोरी के बालू के साथ जप्त किया था। इस तरह राजा बीघा नदी घाट पर दो पक्षों में बर्चस्व को लेकर तनाव ब्याप्त हो गया है। बालू के अवैध खनन को लेकर प्रशासन की उदासीनता व किसी पक्ष का खास मददगार बन जाने का परिणाम है कि इस जगह पर आए दिन दो पक्षों में तना तनी के साथ लाठियां भांजते दिखाई पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो यही स्थिति रही तो दोनों पक्षों में किसी भी समय खूनखराबा होने की संभावना पूरी तरह बन चुकी है।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवादा-हिसुआ पथ पर शोभिया कृषि फार्म के पास पथ दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। अहले सुबह शोभिया मंदिर के समीप सड़क बेलगाम वाहन चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कृषि फार्म के समीप ब्रह्ममदेव साव मकान बनाकर रह रहे हैं। सुबह किसी काम से मोटरसाइकिल से शहर की ओर जा रहे थे। मृतक मूलतः अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़ैल गांव के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।