Ghatampur: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बालकृष्ण, इकराम और कृष्ण ने जीते हजारों के नक़द पुरस्कार

उत्तर प्रदेश कानपुर

DESK : महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्राम नंदना में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बालकृष्ण पांडेय ने पहला स्थान हासिल 10 हज़ार रुपए का नक़द पुरस्कार प्राप्त किया। दूसरे स्थान और तीसरे पर इकराम और कृष्ण सिंह रहे। उन्हें क्रमशः 5000 और 2100 का नक़द पुरस्कार मिला। दस बच्चों ने पांच-पांच सौ रुपए का सांत्वना पुरस्कार जीता। या प्रतियोगिता राजेश्वरी-दुर्गा की स्मृति में राम लखन जानकी मेला(नंदना) समिति के तत्वावधान में कराया गया। यह समिति पिछले दो सौ साल से नंदना गांव में शिवरात्रि के अवसर पर दो दिवसीय मेला और संगीत का आयोजन करा रही है।

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार की रात मेला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व किया गया। पुरस्कार वितरण गांव के ही तीन समाजसेवियों के हाथों सर्वश्री डॉ रामसनेही त्रिपाठी, अब्दुल रऊफ खान और छेदा सिंह के हाथों संपन्न हुआ। इन बुजुर्गों का भी फूल माला और अंगवस्त्रम के साथ सम्मान किया गया। मेला प्रबंधक अमित शुक्ल ने बताया कि मकसद गांव में बच्चों को ज्ञान अर्जन के लिए प्रोत्साहित करना है।