नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में मनाते जा रहे पुलिस सप्ताह में कुछ नया देखने को मिल रहा है। अबतक जिला मुख्यालय में ही कार्यक्रम का आयोजन कर इति श्री कर ली जाती थी। इस बार पुलिस गांव-गांव पहुंच रही है। जिला मुख्यालय में मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिया। पुलिस केन्द्र में रजौली एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया।
दूसरी ओर रजौली अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों द्वारा बिहार पुलिस जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई । रैली के माध्यम से अगले 6 दिनों में प्रत्येक गांव में बिहार पुलिस जायेगी एवं लोगो के बीच जन संवाद के माध्यम से आम जन की समस्याओं को जानेगी।
इसी क्रम में रजौली अनुमंडल के सभी थाना एवं ओ पी के द्वारा पहले दिन गांवों में जन संवाद किया गया। संवाद में बढ़ चढ़ के हर वर्ग के गांव वासियों ने भाग लिया। आम जन का पुलिस के आगमन पर जोश एवं उत्साह निश्चित रूप से आने वाले दिनों में पुलिस कर्मियों को और अधिक जन सेवा के लिए बल प्रदान करेगा एवं बिहार पुलिस को जनता की समस्याओं से बेहतर रूप में अवगत कराएगा।