Sheohar: पूर्व मुखिया सुबोध राय के हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र सिंह गिरफ्तार

शिवहर

गिरफ्तार अभियुक्त ने शिवहर शहर के संजय ज्वेलर्स एंड संस नमक सोना दुकान के मालिक से मांगी थी 4 लाख की रंगदारी

Neeraj Kumar: पूर्व मुखिया व जाप नेता सुबोध राय के हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र सिंह को गठित शिवहर पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व मुखिया सुबोध राय रामवन रहुआ पंचायत साकिन रामबन थाना श्यामपुर भटहा जिला शिवहर की हत्या 27 जून 2022 को अपराध कर्मियों के द्वारा कर दी गई थी जिसके मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र सिंह को शिवहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि चर्चित हत्याकांड के अभियुक्त धीरेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय चितरंजन सिंह साकिन परसौनी थाना फेनहारा जिला पूर्वी चंपारण एक कुख्यात अपराधी कर्मी है। यह अपराधी कर्मी सुपारी लेकर हत्या करना, लूट ,आर्म्स एक्ट एवं रंगदारी मांगने के कई कांड में वांछित अभियुक्त है।

एसपी ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व शिवहर शहर के संजय ज्वेलर्स एंड संस नामक सोना दुकान के मालिक सह प्रोपराइटर राजीव कुमार सोनी पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सोनी साकिन नगर परिषद शिवहर से इनके द्वारा मोबाइल से 4 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी।

इसके अतिरिक्त यह अपराधी कर्मी मुजफ्फरपुर ,मोतिहारी जिला के कई कांड में वांछित अभियुक्त है। इसको शिवहर पुलिस की एसआईटी द्वारा काफी तत्परता से खोज की जा रही थी, शिवहर पुलिस की एसआईटी द्वारा इस अपराध कर्मी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। यह अपराधी कर्मी शिवहर जिला के टॉप टेन अपराध कर्मियों की सूची में दूसरे नंबर पर था।

पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया है कि जिसकी गिरफ्तारी से शिवहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शिवहर जिला के जिस कांड में यह अपराधी कर्मी वांछित है उन सभी कांडों का त्वरित विचारण कराया जाएगा। इस अपराध कर्मी का अपराधिक इतिहास भी रहा है। उन्होंने बताया है कि इस अपराध कर्मी की गिरफ्तारी में शामिल एसआईटी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, श्यामपुर थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।