Buxar संपूर्ण क्रांति, राजधानी, अर्चना, जियारत व जोगबनी एक्सप्रेस को तरस रहा

बक्सर

Buxar, Beforeprint: देश में जनसंख्या घनत्व सबसे ज्यादा बिहार की है और विश्व में भी जनसंख्या घनत्व बिहार का ही है करीब 15 करोड़ आबादी वाला बिहार से जनसाधारण एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस जनसेवा एक्सप्रेस आदि ही चलती हैं, वन्देभारत, तेजस, शताब्दी आदि ट्रेनें अभी बिहार की मुंह नहीं देख पाई है। देश में कहीं भी औद्योगिक दुर्घटना हो तो बिहार के ही मजदूर मरते हैं चाहे वह जगह अरुणाचल प्रदेश हो आंध्र प्रदेश हो तमिलनाडु हो गुजरात हो या पंजाब हो लेकिन उन मजदूरों की मौत पर शोक संदेश ही आते हैं उनके लिए भी ट्रेनें नहीं है। देश भर के राइस मिलों को बिहार के मजदूर चलाते हैं।

निर्माण उद्योगों में भी राज्य के मजदूर देश से लेकर विदेशों में भी कार्यरत हैं लेकिन ट्रेन हो या विमान सेवा सब मे बिहार फ़िसड्डी है।बक्सर उनमें भी फिसड्डी हैं।बरौनी, कटिहार, मुज़फ़्फ़रपुर समस्तीपुर सोनपुर हाजीपुर गया सब राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ गए हैं और बक्सर को अभी सम्पूर्ण क्रांति, अर्चना,ज़ियारत एक्सप्रेस और जोगबनी एक्सप्रेस के लिए ही तरसना है।

चार राजधानी एक्सप्रेस बक्सर से गुजरती हैं लेकिन मजाल है कि किसी के ठहराव की कोई मांग कर दे। बलिया गाजीपुर से एक राजधानी एक्सप्रेस गुजरती है और दोनों जगह उसका ठहराव हैं।बक्सर के आसपास के लोगों को और शहर के लोगों को कहीं यात्रा करनी हो तो उनके लिए अब बक्सर स्टेशन से यात्रा करना दुःखद सा बन गया है।