Neeraj Kumar: देश में बढ़ती महंगाई, उच्चतम बेरोजगारी और कुशासन के विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजन कारी एजेंडे का दंश झेल रहे देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। उक्त जानकारी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने बताया है कि हम जानना चाहते हैं कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने से क्यों डर रही है जबकि संसद के दोनों सदनों में उसका अच्छा बहुमत है।
पार्टी कार्यालय में उन्होंने केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार पर खरी-खोटी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते हम भाजपाई सत्ता के मित्र पूजींपतियों को सरकारी खजाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरी अडानी महा घोटाले में हो रहे घोटालों से भी चिंतित है, इसलिए हम सरकार को उसकी जिम्मेदारी से भागने की इजाजत नहीं दे सकते।
उन्होंने कहा है कि देशवासी जानना चाहते हैं कि कैसे एक संदिग्ध साख वाला समूह जिस पर टैक्स एवं देश से संचालित विदेशी सेल कंपनियों से संबंधों का आरोप है। भारत की संपत्तियों पर एक आधिपत्य स्थापित कर रहा है और इस सब पर सरकारी एजेंसियां या तो कोई कार्यवाही नहीं कर रही या इन सब संदिग्ध गतिविधियों को ही सुगम बनाने में जुटी है भारत के लोग बहुत बुद्धिमान हैं और यह मोदी जी और उनके मित्र पूजी पतियों के बीच संपूर्ण पारस्परिक तालमेल को समझ सकते हैं।
प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा है कि देश जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री ने एक मित्र पूंजीपति को विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनाने में मदद क्यों की और वह इस गंभीर अंतरराष्ट्रीय खुलासे पर चुप क्यों है। प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा है कि टैक्स हेवन देशों से संचालित होने वाली विदेशी सेल कंपनियों से भारत आने वाले काले धन का असली मालिक कौन है ।क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा ,काले धन पर प्रधानमंत्री के वादे का क्या हुआ।
कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में सीएजी, सीबीआई जैसी सभी सरकारी एजेंसियों और संस्थाओं पर चाहे नियंत्रण कर लिया हो लेकिन सत्य हमेशा सामने आ ही जाता है, उसे ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर दबाया नहीं जा सकता है ।उन्होंने आम जनता को आश्वस्त कराया है कि कृपया इंतजार करिए और देखिए यह सिर्फ शुरुआत है, बीजेपी के कई और गुप्त भेद आगे समय में उजागर होंगे। मौके पर प्रमोद राय, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद नसीम अख्तर, मोहम्मद जुबेर आलम, भोला साह, दिनेश आजाद एवं सभी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।