Purnia: डकैती का बड़ा खुलासा, कुख्यात अपराधी सुशील मोची की पत्नी सहित एक डकैत गिरफ्तार..

पूर्णियाँ

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से मंगाया गया था डकैत, पुलिस की हिटलिस्ट में डकैत बाबर…पढ़ें पूरी खबर

• अमौर थाना अन्तर्गत घटित डकैती कांड का किया गया सफल उद्भेदन।
• डकैती का कुल 446000/रू0 किया गया बरामद।
• घटना में संलिप्त दो (02) अपराध कर्मी को किया गया गिरफ्तार।

बरामदगी:-

  1. डकैती का कुल 446000/रू0
  2. लुटा गया पैन कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स।
  3. दो जोडा चादी का पायल।
  4. दो चॉदी का सिकडी।
  5. 03- मोबाईल

Rajesh Kumar Jha: जिले के अमौर थाने हूं एक बड़ी डकैती का पूर्णिया पुलिस ने खुलासा करते हुए कुख्यात अपराधी सुशील मोची की पत्नी सहित एक डकैत को गिरफ्तार कर लिया है.बताते चलें कि दिनांक-16/17.02.23 को रात्रि अमौर थाना अन्तर्गत साकिन-तारण खाड़ी महीनगॉव में वादी के घर पर 10-12 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पांच लाख रूपया जैवरात ड्राईविंग लाईसेन्स लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था.

डकैती की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णियॉं आमिर जावेद द्वारा घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं डकैती की गयी समानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बायसी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य पु0अ0नि0 राजीव कुमार आजाद थानाध्यक्ष अमौर, पु0नि0 रमेश कान्त चौधरी थानाध्यक्ष बायसी, पु0अ0नि.राम अयोध्या राम, प्रभारी तकनीकी शाखा पंकज आनंद,स0अ0नि0 नितरंजन, स0अ0नि0 शंभु कुमार यादव,स0अ0नि0 अरविन्द राय, पु0अ0नि0 शशिकान्त सिंह, परि0पु0.अ0नि0 पंकज कुमार, सिपाही इन्द्रजीत कुमार,सुनील कुमार, रोहित कुमार,सचिन कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं प्रतिदिन पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा कांड के अनुसंधान में किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन तथा छापामारी के क्रम में अपराध कर्मियो की पहचान करते हुए सर्वप्रथम मो0 असद मदनी को पकड़ा गया तथा उसके पास से एक लाख चार हजार रूपया,लुटा गया पैन कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स बरामद किया गया.

स्वीकारोक्ति बयान में इनके द्वारा उक्त डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर पूनम देवी को पकड़ा गया तथा तलाशी केे क्रम में इनके घर से तीन लाख बैयालीस हजार रूपया बरामद किया गया. विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.