DESK : बिठूर ,इस्कॉन मंदिर, अटल घाट, सुधांशु आश्रम, ब्रह्म खूंटी, ध्रुव टीला इत्यादि जैसे स्थल कानपुर को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं इसी के दृष्टिगत आज मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन द्वारा कानपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कानपुर दर्शन का आयोजन किया गया जिसमें परिवर्तन, लायंस क्लब, रोटरी क्लब शिक्षक, इंजीनियर, समाज सेवी संगठन, के प्रतिनिधियों ने पर्यटक के रूप में बिठूर के विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया l
कानपुर दर्शन का शुभारंभ करते हुए विजन कानपुर 2047 समन्वयक डॉ सुधांशु राय ने कहा मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन एक विजन के साथ कार्य कर रही है जिसमें कानपुर के समग्र विकास में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन मिलकर कार्य कर रहे हैं और शहर को मुस्कुराता स्वरूप प्रदान करने में सतत प्रयासरत है जिसमें पर्यटन, हैप्पीनेस, पर्यावरण, शिक्षा, महिला स्वावलंबन, स्टार्टअप, रोजगार जैसे विषयों पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करना शुरू कर दिया गया है l
कानपुर दर्शन के समन्वयक अनूप द्विवेदी, शरद त्रिवेदी, डॉ कामायनी शर्मा और श्रीगोपाल तुलस्यान ने कानपुर दर्शन पर्यटन यात्रा को पैकेज टूर के रूप में बनाते हुए मोती झील से शुरुआत की और अटल घाट, इस्कॉन मंदिर ,सुधांशु आश्रम, ध्रुव टीला, ब्रह्मा खूंटी, पत्थर घाट, लक्ष्मण घाट, वाल्मीकि आश्रम होते हुए मोती झील पर समाप्त कराईl कानपुर दर्शन में शिखा शुक्ला ने गाइड के रूप में सभी पर्यटकों को विभिन्न ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी दी l उन्होंने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि हम कानपुर को मुख्य पर्यटक स्थल के रूप में स्थापित कराएं l
सभी पर्यटकों ने एक सुर से मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन के इस प्रयास की अत्यंत सराहना की और आने वाले समय के लिए कानपुर दर्शन पैकेज टूर को हर रविवार को शुरू करने के लिए अनुरोध भी किया , जिसमें शहर और बाहर के पर्यटक अपने परिवार के साथ कानपुर के ऐतिहासिक स्थलों का आनंद उठा सकेंl मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा कि कानपुर में पर्यटन के प्रोत्साहन में कानपुर दर्शन पैकेज टूर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है l
उपाध्यक्ष अनूप द्विवेदी ने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि जिला प्रशासन के साथ संवाद स्थापित कर इस अभिनव प्रयास को शुरू कराया जा सके l महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ने कहा इस प्रयास से कानपुर के हैप्पीनेस इंडेक्स में भी इजाफा होगा l समन्वयक शरद त्रिवेदी ने कहा, हमें पर्यटक स्थलों की मार्केटिंग भी करनी चाहिए l समन्वयक श्री गोपाल तुलस्यान ने कहां पर्यटन से ही हमें पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होती है l
सुधांशु आश्रम के प्रमुख आचार्य रजनीश ने आश्रम में सभी पर्यटकों का स्वागत किया और आने वाले समय में सुधांशु आश्रम के साथ मिलकर कार्य करने को कहा l बॉबी ट्रैवल्स के संजीव पाठक ने कानपुर में पर्यटन के विकास हेतु सहयोग देने का आश्वासन दिया l इस अवसर पर पूर्व लॉयन गवर्नर एवं अध्यक्ष मुस्कुराए उत्तर प्रदेश वंदना निगम श्री गोपाल तुलस्यान, श्याम जी निगम अनूप द्विवेदी, महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ,शिखा शुक्ला , शरद त्रिवेदी संदीप कुशवाहा, रुचि त्रिवेदी, शिखा अग्रवाल, विनीता कुशवाहा, , पंकज शर्मा, भावना श्रीवास्तव, मीनाक्षी पालित अलका गुप्ता, कविता अरोड़ा, विमल तिवारी इत्यादि पर्यटक उपस्थित रहे l