रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री एवं शराब व्यवसायियों के विरूद्ध की कड़ी कार्रवाई

रोहतास

ARVIND SINGH : रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चालाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

  1. दिनांक-26.02.2023 को रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि शिवसागर थानान्तर्गत ग्राम गिरधरीया में शराब कारोबारी द्वारा मोटरसाईकिल से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के दौरान 1. धीरज कुमार, पे०-चतुरी राम, 2. बबलू कुमार, पे0-स्वर्गीय रविंद्र पासवान, दोनों सा०-गिरधरीया, थाना-शिवसागर, जिला-रोहतास को लगभग-105 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी-02, देशी महुआ शराब बरामद-105 ली0, मोटरसाईकिल जप्त-02 )
  2. दिनांक-26.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नौहट्टा थानान्तर्गत अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान शंभू चौधरी, पे०-महंन चौधरी, 2. ओम प्रकाश, पे0-गणेश प्रजापति दोनों सा0+थाना- नौहट्टा, जिला-रोहतास को लगभग-15 लीo देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तार-02, देशी महुआ शराब बरामद-15 ली0)
  3. दिनांक-26.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरिहट थानान्तर्गत अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान बाली चौधरी, पे०-रामस्वरूप चौधरी, सा0+थाना-दरिहट, जिला-रोहतास को लगभग-05 लीo देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तार-01, देशी महुआ शराब बरामद-05 ली0)
  4. दिनांक-26.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चेनारी थानान्तर्गत ग्राम बनौली में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-19.8 लीo विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (विदेशी शराब बरामद-19.8 ली0)
  5. दिनांक-26.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरिहट थानान्तर्गत ग्राम पांडूहार के पूर्व सोन नदी डिला पर अवैध शराब का निर्माण/बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान लगभग-2000 ली0 महुआ पास को बरामद कर विनष्ट किया गया है। साथ ही लगभग-20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में संबंधित के विरूद्ध काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (कुल महुआ पास विनष्ट-2000 ली0, देशी महुआ शराब बरामद-20 ली0) शराब का व्यवसाय करना तथा सेवन करना अपराध है तथा स्वास्थ के लिए हानिकारक है। शराब व्यवसाय करने वालों तथा सेवन करने वालों की शिकायत निडर होकर रोहतास पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन/मोबाईल नं0-06184-253204 या 7061944921 पर करें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी।