GAYA : बम डिफ्यूज करने के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल, दो की हालत नाजुक

गया

PURUSHOTTAM KUMAR : गया में आज बम डिफ्यूज करने के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बेहतर इलाज के लिए घायलों को गया के मगध मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घटना ज़िले के कोतवाली थाना क्षेत्र के फल्गु नदी घाट की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है की कुख्यात अपराधी ग़जनी के घर से बम बरामद की गईं थी। जिसे पुलिस के जवान डिफ्यूज में करने में जुटे थे। इसी बीच बम ब्लास्ट कर गया और 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। एक घायल जवान को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

पुलिस का कहना है कि बम निष्क्रिय करते वक्त हादसा कैसे हुआ ये जांच का विषय है। लेकिन किसी टेक्नीकल समस्या के चलते अचानक बम फट गए और ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है की साल 2022 के केस से जुड़ा ये मामला है। जिसमें पुलिस ने 6 बम बरामद किए थे।

घायलों में सिपाही और दारोगा भी शामिल हैं। जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। फल्गु नदी के किरानी घाट पर पुलिस और बम निरोधी दस्ते की टीम पहुंची थी। जहां बमों को निष्क्रिय करने के दौरान ये घटना घटी है।