क्योंकि कोसी की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज विद्या बिहार फाउंडेशन और सोनू सूद फाउंडेशन देने जा रहा है जबरदस्त स्कॉलरशिप, जिसके तहत 02 अप्रैल को फ़िल्म सुपर स्टार सोनू सूद का होगा आगमन
Rajesh Kumar Jha: शिक्षा का हब कहे जाने वाले पूर्णिया में आज सभी तरह की सुविधाएं देखने को मिल रही है. आज से महज कुछ साल पहले पूर्णिया के छात्र एवं छात्राएं अपने बेहतर कैरियर के लिये पूर्णिया से बाहर जाना पसंद करते थे. क्योंकि यहां न कोई अच्छा इंस्टीट्यूट था और न ही कोई अच्छी कोचिंग थी. लिहाजा पैसे वालों के बच्चे पूर्णिया से बाहर जाकर डॉक्टर, इंजीनियरिंग या दूसरी कोई टेक्निकल डिग्री प्राप्त कर जॉब लेते थे. लेकिन घरों के होनहार बच्चों के पास अच्छी डिग्री और अच्छे नम्बरों से पास होने के बाबजूद पैसों के अभाव में कहीं बाहर नहीं जा पाते थे.
लेकिन अब समय बदल रहा है. पूर्णिया में भी कोटा, दिल्ली एवं दूसरे राज्यों की तरह अच्छे-अच्छे इंस्टीट्यूट एवं कोचिंग आ गए है. जहां गरीब घरों के होनहार बच्चे भी पढ़ सकते है. या यूं कहें कि होनहार बच्चों के आगे अब गरीबी बाधा नहीं बनेगी.
बताते चलें कि पूर्णिया के प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद नेतरहाटीयन एवं विद्या विहार इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के संस्थापक रमेश चन्द्र मिश्र ने अपने अथक प्रयास से पूर्णिया सहित पूरे कोसी में जो शिक्षा की अलख जगाई है,वो अतुलनीय है. इनके अथक प्रयास ने विद्या विहार फाउंडेशन को जन्म दिया.
जिसके तहत कोई भी पढ़ने वाले बच्चों के लिये उनकी गरीबी बाधा नहीं बनेगी. इसी फाउंडेशन के तहत हर साल होनहार बच्चों को चुनने का सिलसिला शुरू किया जा रहा है. जिनका साथ दे रहे है मशहूर फिल्म स्टार सोनू सूद.
बताते चलें कि विद्या विहार फाउंडेशन और सोनू सूद फाउंडेशन ने मिलकर होनहार बच्चों के लिये एक बेहतरीन स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आये है. जिनके तहत 150 बच्चों को मुफ्त स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके लिये 27 मार्च को एक परीक्षा होगी.जो भी छात्र एवं छात्राएं इस परीक्षा में पास होंगी उसे विद्या विहार फाउंडेशन और सोनू सूद फाउंडेशन मिलकर स्कॉलरशिप प्रदान करेगी.
इसके लिये आप आईडीबीआई बैंक के पास कैरियर प्लस कोचिंग संस्थान में जाकर सम्पर्क करें. आवेदन की अंतिम तिथि है 15 मार्च 2023.इसके बाद 02 अप्रैल को मशहूर फिल्म स्टार सोनू सूद सभी बच्चों को स्वयं स्कॉलरशिप प्रदान करेंगे.