CENTRAL DESK : छत्तीसगढ़ में सक्ती जिले में बुधवारी बाजार में छोटे-बड़े दुकान, मकान मिलाकर 500 से अधिक निर्माण तोड़े गए हैं. अतिक्रमण हटाने के दौरान दूसरे दिन जमकर विवाद हुआ. एक कांग्रेसी नेता ने सक्ती एसडीएम को खुलेआम धमकी दे डाली. जिसके बाद अफसरों और कांग्रेसी नेता के बीच विवाद हो गया. मामला सक्ती जिला मुख्यालय का है. सक्ती जिला मुख्यालय के बुधवारी बाजार में दो दिन से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई चल रही है. शुक्रवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में कई अवैध दुकान और मकान अब मलबे में तब्दील हो गए हैं.
देर रात को अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस नेता और किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साधेश्वर गबेल के बीच विवाद हो गया. अधिकारियों से कांग्रेस नेता की बहस हो गई. इस दौरान कांग्रेस नेता साधेश्वर गैबल ने सक्ती एसडीएम पंकज डाहिरे को खुलेआम लोगों के सामने धमकी दी और कांग्रेस नेता ने एसडीएम को धमकी देते हुए कहा कि इस एक मकान के चक्कर में निपट जाओगे. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और पुलिस ने कांग्रेस नेता को हिरासत मे ले लिया.
बता दें कि अफसरों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी. कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे की छोटी व बड़ी दुकानों को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था. वहीं जब जेसीबी कृषि सेवा केंद्र को तोड़ने पहुंची तो विवाद हो गया. दुकान मालिक ने अधिकारियों को दुकान के दस्तावेज दिखाया लेकिन बात नहीं बनी. दस्तावेजों को पुख्ता मान रहे दुकानदार ने दुकान खाली नहीं की थी. पूरी बिल्डिंग सामान से भरी हुई थी.
इस दौरान दुकानदार ने प्रशासन से लिखित मे दुकान व मकान तोड़ने का आदेश और दुकान खाली करने के लिए समय देने पर ही दुकान से सामान खाली करने की बात कही. जिससे दुकानदार का पुलिस प्रशासन के साथ मकान खाली ना करने को लेकर हाथापाई हो गई. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आनन-फानन मे दुकान को खाली कराया. इस संबंध में सक्ती एसडीएम पंकज डाहिरे ने बताया की शहर में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चल रही है. अभी तक 400 से अधिक कब्जा हटा लिया गया है. अभी शुरुआत है, आगे ये अभियान पूरे शहर में चलेगा.