Arvind Kumar Singh: नोखा प्रखंड के श्री खिंडा गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं संत शिरोमणि गणिनाथ बाबा, भगवना शंकर जी, महावीर जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल भरी साह शोभायात्रा निकाली गई। यह जल भरी यात्रा श्री खिंडा गांव से शुरू किया गया। जो की श्री खिंडा लख, सरियाव , नासरिगज होते हुए बस स्टैंड पर जाकर के नोखा नाहर डग पर नाहर पर जा कर जल भरी मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इसका नेतृत्व अयोध्या से आए परम पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री लाल पति बाबा (लाल बाबा) के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई। जहां से की पूरे रास्ते जय श्री राम, जय शंकर जी, जय महावीर जी, संत शिरोमणि गड़ी नाथ बाबा के नारों से गूंजता रहा।
इस मौके पर सैकड़ों स्त्री-पुरुष मौजूद होकर कर जल भरी यात्रा निकाली गई। कई जगहों पर लोगों को श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर के रमेश कुमार शर्बत, पानी की व्यवस्था की। इसमें लाल पति बाबा ने कहा कि जहां भगवान का वास होता है वहां बैचारिक मतभेद नहीं होते। गांव खुशहाल रहता है। महामारी नहीं आती। आपसे भेद भाव मिट जाते हैं ।इस मौके पर पूर्व मुखिया बिनेश्वरी सिह, अजय कुमार, अजीत कुमार, अजय चंद्रवंशी, जनेश्वर पासवान, निप्पू सिंह सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। जो ऊंट, घोड़े के साथ शोभायात्रा में शामिल रहे।
नोखा नाहर डॉग पर मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी करने के बाद नाहर के रास्ते यज्ञ स्थल पर पहुंची ।जहां पर भक्तों ने भगवान के नारों के साथ यज्ञ स्थल पर जल को रखा गया। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 4 मार्च को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ समाप्त होगी। मौके पर श्री खिंडा सरियाव , गोसाईपुर सहित कई गांवों के लोग उपस्थित रहे।