Patna: मुख्यमंत्री नीतीश का आज जन्मदिन, प्रश्नकाल के दौरान सदन में स्पीकर ने अपने आसन से बधाई दी, पढ़ें पूरी खबर

पटना

DESK : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. देश भर से उन्हें बधाई मिल रही है. बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सदन में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने अपने आसन से जन्मदिन की बधाई दी. इतना ही नहीं बधाई में बड़ी बात भी कह दी. इस दौरान बीजेपी के सदस्य सुनते रहे. स्पीकर ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आप ऐसे ही विकास करते रहें. आपने बिहार की सेवा की है अब और आगे बढ़ें और देश की सेवा कीजिए.

आसन से बधाई सुनकर नीतीश कुमार गदगद हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खड़े होकर स्पीकर का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 72 साल के हो गए हैं. जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है. साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत तमाम नेताओं की ओर से बधाई आ रही है.

इधर, बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके पहले सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल पर चर्चा हुई. खूब हंगामा भी हुआ. विपक्ष के विधायकों ने कुर्सी तक उठा ली. स्पीकर को चेतावनी देनी पड़ी. प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायकों ने गलवान शहीद के अपमान का मुद्दा उठाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके बाद विपक्ष ने सदन का बायकॉट कर दिया. दो बजे बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.

गलवान घाटी में शहीद हुए जय किशोर के पिता राज कपूर सिंह को वैशाली kr पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पर पिटाई करने का आरोप भी लगा है. शहीद के सम्मान में बने स्मारक वाली भूमि को लेकर विवाद है. 25 फरवरी 2023 का मामला है.