Rabindra Nath Bhaiya: जिले के वारिसलीगंज प्रखंड मकनपुर पंचायत से कटकर नगर परिषद वारिसलीगंज के वार्ड संख्या 7 में शामिल हुए बाघीबरडीहा-वारिसलीगंज एसएच 83 पर स्थित गोपालपुर गांव के लोगों ने डीएम उदिता सिंह को आवेदन देकर मुहल्ले को प्रदूषण से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है। इस बाबत आधा दर्जन ग्रामीण प्रतिनिधियों में शामिल अरुण सिंह, संतोष कुमार, शंकर कुमार तथा श्रीकांत सिंह आदि मुहल्लेवासियों ने स्वहस्ताक्षरित आवेदन डीएम को देकर कहा है कि गोपालपुर गांव मकनपुर पंचायत का टोला है, जिसे नगर परिषद के नए परिसीमन के समय वार्ड संख्या 7 में शामिल किया गया है।
गांव से करीब डेढ़ सौ गज की दूरी पर मकनपुर गेट के समीप करीब आधा दर्जन से अधिक सीमेंट का गोदाम नवादा के किसी व्यापारी का है, जिसमें प्रतिदिन सीमेंट रखने और निकासी की जाती है। इस दौरान अगर पछुआ हवा चल रही होती है तब सीमेंट का सम्पूर्ण धूल उड़कर गांव के घरों में चला जाता है, जो ग्रामीणों के जीवन को बोझिल बना रहा है। गांव के अधिकांश लोगों को श्वास जनित बीमारी हो रही है, जो चिंतनीय विषय है।
यही नहीं इस बात की शिकायत जब गोदाम मालिक से किया जाता है तो वे कहते हैं कि अपनी जमीन पर हम गोदाम बनाएं है, किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। दूसरी ओर जब भी किसी सीमेंट का रैक वारिसलीगंज में उतरता है, तब दर्जनों ट्रैक्टर एवं ट्रक को सड़क किनारे आड़े तिरछे से लेकर बीच में खड़ी कर दी जाती है, जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। राहगीरों खासकर वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने डीएम को त्राहिमाम पत्र देकर उक्त गोदामों के प्रदूषण से मुक्ति दिलवाने की गुहार लगाई है।