दिल्ली के सड़कों पर BJP का प्रदर्शन, कर रहे मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली

CENTRAL DESK : बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हैं. आज यानी बुधवार को सिसोदिया और जैन के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं आतिशी को मंत्री बनाए जाने की खबर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि उन्हें मेयर चुनाव में मारपीट करवाने का इनाम मिला है. अनिल चौधरी ने यह भी कहा कि सौरभ भारद्वाज पहले ही निकम्मा मंत्री साबित हो चुके हैं. चौधरी ने यह भी दावा किया कि मनीष सिसोदिया के मामले में कांग्रेस में दो राय नहीं है.

जहां एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रही हैं तो वहीं आप पार्टी भी सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली की राजनीति लगातार गर्माती जा रही है. विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट भी जारी किया गया है.

आज राजीव चौक पर दिल्ली बीजेपी का आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की जा रही है. दिल्ली में बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं और इस विरोध प्रदर्शन को ‘जनजागरण अभियान’ नाम दिया गया है. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग उठाई गई है. आम आदमी पार्टी अपने आप को कट्टर ईमानदार पार्टी कहती है. इस छवि को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.

दिल्ली के राजीव चौक पर दिल्ली बीजेपी से कुलदीप सिंह चहल और आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और कथित शराब घोटाला मामले को लेकर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आदेश गुप्ता ने कहा कि, “आम आदमी पार्टी के दो मंत्री अब जेल में हैं और इन सब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, केजरीवाल को फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए.”

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर शराब घोटाले मामले में कोर्ट से उनको 5 दिन की रिमांड पर ले लिया है. इसके बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है. एक तरफ बीजेपी ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू किए और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के नाम कई घोटालों में सामने आने और जेल में होने पर कई सारे सवाल खड़े किए हैं तो वहीं कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर उनकी कट्टर इमानदारी वाली छवि पर सवाल उठाये. कांग्रेस की तरफ से भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) मुख्यालय के बाहर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.