रोटरी क्लब व जे.पी. चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से दो दिवसीय नेत्र कल्याण शिविर आयोजित।
बक्सर,बीपी। डुमरांव के चर्चित रोटरी जगदीश आई अस्पताल में प्रांगण में समाजसेवी जगदीश प्रसाद व ममतामयी मां शिवकुमारी देवी की स्मृति में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन डुमरांव के एसडीओ कुमार पंकज दीप प्रज्जवलित कर किया। मौंके पर एसडीओ ने अपने संबोधन मे कहा कि समाज के प्रत्येक सर्मथवान व्यक्ति को अपने पूर्वजों की याद में सामाजिक कार्य करना चाहिए।
उन्होनेें नेत्र कल्याण शिविर के आयोजन कर्ता प्रमुख कार्यकर्ता प्रदीप कुमार जायसवाल की सराहना करते हुए कहा कि नेत्र दान महादान है। रोटरी जगदीश आई अस्पताल के चेयरमैन प्रदीप कुमार जायसवाल ने कहा कि विगत 29 सालो से लगातार डुमरांव में निःशुल्क नेत्र कल्याण शिविर आयोजित कर हजारों गरीबों के आंखों का कल्याण किया जा चुका है। उन्होनें कहा कि अस्पताल को नेत्र जांच व मोतियाबिंद आपरेशन के लिए अत्याधुनिक मशीन रोटरी फाउडेशन से निःशुल्क मिला है।
उन्होनें कहा कि रोटरी जगदीश आई अस्पताल बक्सर जिला से अंधापन निवारण को संकल्पित है। समारोह में शिक्षक कमलेश सिंह, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, रमेश कुमार केशरी, संजय कुमार एवं सीताराम सिंह आदि मौजूद थे। समारोह का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार ने की। धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रास सोसाईटी के पूर्व सचिव मोहन प्रसाद गुप्ता ने किया। इस मौंके पर आगत अतिथियों का स्वागत अस्पताल प्रबंधक अजीत कुमार, प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार एवं जयशंकर प्रसाद ने किया।