कांग्रेस नेता टीएन चौबे ने रसोई गैस के 50 रूपये वृद्धि को लेकर गोयठे-लकड़ी की अनोखे अंदाज़ में की खरीदारी

बिहार

DESK : बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने आज रसोई गैस कि कीमत में अचानक 50 रूपये कि वृद्धि को लेकर गोयठे और लकड़ी के दुकान पर कुछ लोगों के साथ पहुँचकर अनोखे अंदाज़ में गोयठ (उपले) व लकड़ी की खरीदारी की। उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान और कब जारी रहेंगे ये लूट के फरमान। उन्होंने यह भी कहा कमर तोड़ महंगाई के चलते आज हर परिवार पीछे जारहा है। सरकार नहीं चाहती है कि लोग होली पर रसोई में कुछ बनाए।

यह होली का तोहफा जनता को मंजूर नही है। यह केंद्र में बैठी एनडीए की सरकार अडानी-अंबानी की सरकार है गरीबों से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है। वहीं श्री चौबे ने इस चरम महंगाई को देखते हुए रसोई गैस कि कीमत में वृद्धि को फौरन वापस लेने और गैस कि कीमत में कम से कम 500 रूपये घटाने की मांग की। आगे श्री चौबे ने कहा कि इस बार होली के पर्व पर लकड़ी व गोयठे पर पकेगा पकवान।