NEERAJ KUMAR : जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा तरियानी प्रखंड के शरीफ नगर पंचायत के बरियारपुर में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जनसंवाद में की मामलों की सुनवाई। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार सहित संबंधित पदाधिकारियों, को स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन सप्ताह में एक दिन जिले के पंचायतों में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंध में जन जागरूकता को बढ़ावा देना है। एवं जनमानस की समस्याओं, शिकायतों को त्वरित निष्पादन करना है। जो जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों तक नहीं पहुंच पाता है या वैसी समस्याएं एवं शिकायतें जो आवेदन के उपरांत भी समस्याओं का निष्पादन नहीं हो पाता है एवं लंबित रहता है । ऐसे मामलों का निष्पादन आपका प्रशासन आपके द्वार में किया जा रहा है।
डीएम द्वारा बताया गया है कि सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लेकिन ग्राम स्तर पर जानकारी नहीं रहने के कारण इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में वहां पर उपस्थित पंचायत स्तरीय कर्मियों यथा पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोजगार सेवक, कार्यपालक सहायक, प्रधानमंत्री आवास सहायक, तकनीकी सहायक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, विकास मित्र एवं अन्य द्वारा ग्रामीणों के समक्ष परिचय दिया गया एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा स्वयं कई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा इसका लाभ उठाने हेतु भी जागरूक किया गया। आम जनता के द्वारा कई शिकायतें की गई। बिजली बिल, राशन से संबंधित, भूमि अधिकरण से संबंधित, आवास योजना, प्रधानमंत्री नल जल योजना, वृद्बा पेंशन योजना, भूमि विवाद, दाखिल खारिज, लगान रसीद इत्यादि से संबंधित आवेदन आपका प्रशासन आपके द्वार में दिया गया।
उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा अनुरोध किया गया कि प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन भी किया जा रहा है इस जनता दरबार में जिले के कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मिल सकते हैं और अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं। वहीं कई मामलों का भी निष्पादन किया गया है।