Shivhar News : 03 मार्च को जिला मुख्यालय पर होगा जोरदार धरना व प्रदर्शन

शिवहर

शिवहर, रविशंकर : TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बिहार के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला इकाई शिवहर के द्वारा 03 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने किसान मैदान शिवहर में दोपहर 12:00 बजे से NIOS से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के लिए निदेशक प्राथमिक शिक्षा के तुगलकी फरमान के विरोध में एवं शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं एवं माँगों को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।

जिसकी तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में BRC शिवहर पर आज एक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने जिला के पाँचों प्रखंड के प्रतिनिधियों के साथ इस कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की और कहा कि धरना कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है अतः जिला के सभी शिक्षक उपस्थित होकर अपने हक-हुकूक के लिए आवाज बुलंद कर कार्यक्रम को सफल बनाएँ।

इस समीक्षा बैठक में प्रखंड कमिटी पिपराही की ओर से प्रखंड अध्यक्ष गंगा पाण्डेय व जाहिद तबरेज, शिवहर से ओमनारायण, गुंजन पांडेय एवं चंदन कुमार, डुमरी कटसरी से प्रखंड अध्यक्ष मो. नेमतुल्लाह एवं बबलू कुमार, तरियानी से प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार एवं पुरनहिया से प्रखंड सचिव मो. इमरान ने भाग लिया।