NEERAJ KUMAR : ऑल इंडिया शिक्षा शिक्षक सम्मेलन इस वर्ष गुजरात के गांधीनगर में होगा। जिसमें भाग लेने वाले शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक संघ शिवहर के अध्यक्ष मो जमीरुद्दीन और सचिव शंकर प्रसाद सिंह ने अपनी सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव शंकर प्रसाद सिंह ने कहा है कि आखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29वां शिक्षा शिक्षक महासम्मेलन इस वर्ष गुजरात के गांधीनगर में 11 मई से 13 मई 2023 को ह़ोना है।
इस महा सम्मेलन का उद्घघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो जमीरुद्दीन और सचिव शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी तक जाने वाले 155 शिक्षकों की सूची उपलब्ध हो चुकी है। जिले के शिक्षकों से आग्रह है कि जो शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाना चाहते हैं वे शिक्षक अपनी टिकट लेकर प्राथमिक शिक्षक कार्यालय में सूची उपलब्ध करा देंगे।
जाने वाले शिक्षक 7-8 मई को मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन के लेंगे टिकट क्योंकि उसी दिन मुजफ्फरपुर से शिक्षकों का जत्था गुजरात के लिए प्रस्थान करेगी। वहां पर रहने खाने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। साथ ही शिक्षकों को अवकाश की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए अतिरिक्त अवकाश भी मिलेंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सचिव संयुक्त रूप से बताया जिला के जितने शिक्षकों की सूची उपलब्ध होगी। उन शिक्षकों का रजिस्टे्शन शुल्क राज्य में जमा करना पड़ेगा।