नालंदा : फरवरी माह के महज 28 दिनों 69 हजार 9 सौ 35 किलो अर्धनिर्मित शराब उत्पाद विभाग ने विनष्ट किया

नालंदा

— इस अल्प अवधि में 573 लीटर चुलाई व 162 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
— 442 पर एफआईआर व 421 गिरफ्तार, ड्रोन व डाॅग स्क्वायड के साथ निगरानी

Biharsharif/Avinash pandey : चालू वर्ष के फरवरी माह के महज 28 दिनों के अंदर नालंदा जिले से उत्पाद विभाग ने 69 हजार 9 सौ 35 किलो अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया है। इस अल्प अवधि में 573 लीटर चुलाई व 162 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है। यह आंकड़े यह बताने के लिए पर्याप्त हैं कि इतनी बंदिशे के बावजूद भी जिले में शराब का निर्माण,परिवहन व तस्करी में कमी नहीं आई है। हालांकि पुलिस व उत्पाद विभाग शराबबंदी को सफल बनाने में मेहनत कर रही है।

उत्पाद विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार फरवरी माह के 28 दिनों में 287 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। जबकि 155 लोग शराब बेचते पकड़े गये। दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार होली के मद्देनजर शराब माफिया ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम वैसे लोगों पर विशेष नजर बनाए हुए है,जो पूर्व में शराब के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। उनकी हरेक गतिविधियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। जिले के सभी हाॅटस्पाट पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

ड्रोन व डाॅग स्क्वायड टीम की ली जा रही है मदद
शराब के निर्माण,परिवहन,भंडारण व तस्करी को लेकर ड्रोन व डाॅग स्क्वायड टीम की मदद ली जा रही है। नालंदा जिले के दुर्गम स्थानों के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसके अलावे उत्पाद विभाग की रेडिंग टीम ने जिले के 57 स्थानों शराब को लेकर रेखांकित किया है। ऐसे चिन्हित स्थानों के लिए उत्पाद विभाग ने खास सात टीमें तैयार की है।

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक दिन समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंन बताया कि जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन छापेमारी अभियान चलाया जा रहै। दूसरे राज्यों आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। गुरुवार विशेष अभियान के तहत चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की गई है।