Sandeep Singh: बिहार की राजधाानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMCH) के एग्जामिनेशन कंट्रोलर और फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष (HOD) डॉ. संजय कुमार (50 साल) दो दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. वह बुधवार की शाम से कहां हैं, इसका किसी को कुछ भी पता नहीं है. पटना की एएसपी काम्या मिश्रा ने कहा है कि इस मामले में जांच जारी है.
डॉक्टर संजय कुमार के मोबाइल की लास्ट लोकेशन पटना के गांधी सेतु पर मिली है. बड़ी बात यह कि उनकी कार भी यहीं से लावारिस हालत में बरामद की गयी है. इतना ही नहीं, चिकित्सक का मोबाइल और चश्मा कार के अंदर ही रखा हुआ मिला है. इन चीजों की बरामदगी ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है.
इस मामले में लापता डॉ. संजय कुमार की पत्नी प्रोफेसर सलोनी ने गुरुवार को पटना के पत्रकार नगर थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने डॉक्टर के अपहरण की आशंका जताई है. इस पर पुलिस ने भी अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, उनके परिजनों को अभी तक फिरौती का कोई कॉल नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डॉक्टर संजय कुमार की पत्नी प्रोफेसर सलोनी ने बताया कि वे मुजफ्फरपुर जा रहे थे. वहां उन्हें किसी कॉलेज का इंस्पेक्शन करना था. कुछ देर बाद फिर उनका कॉल आया कि उन्हें दूसरी गाड़ी से जाना है. इसलिए अपनी कार एनएमसीएच की पार्किंग में लगा दी है. शाम सात बजे के बाद उनका कॉल आया, उन्होंने कहा कि वे यहां पहुंच गए हैं. उन्होंने ट्रैफिक में फंस जाने की बात बतायी थी. इसके एक घंटे बाद जब मैंने कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया. तब से यही स्थिति बनी हुई थी. अब उनकी कार गांधी सेतु से बरामद की गई है.