Rabindra Nath Bhaiya: जिले में पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी अभियान लगातार जारी है। इसी बीच फरवरी में पुलिस ने 909 लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़े पैमाने पर छापामारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में शराब माफियाओं की कमर तोड़ने का काम पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गया है। साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसने का काम पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा है।
जिले में लूट व डकैती के बढ़ते अपराध पर एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा लगाम लगाया गया है। छिटपुट घटना में बदमाशी करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई है। शराब बेचने वाले से लेकर शराब निर्माण करवाने वाले तक ताबड़तोड़ छापामारी अभियान जारी है। शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने का काम किया गया है। इस दौरान शराब माफिया, बालू माफिया, व रोड होल्डिंग करने वाले अपराधियों का भी कमर तोड़ने का काम किया गया है।
शराब का धंधा करने वाले कारोबारी भी अपना ठिकाना बदल कर दूसरे ठिकाना पर शराब बनाना व शराब बेचने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी है। एसपी ने होली पर्व को लेकर साफ तौर पर कहा है कि होली महापर्व में कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करते हैं या अश्लील गाना व डीजे बजाते हैं तो उन लोगों के विरोध सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील किया कि सभी लोग भाईचारा के साथ होली महापर्व मनाएं और नवादा से बेहतर संदेश देने का काम करें। होली को लेकर शांति समिति की बैठक लगातार जारी है।