Hajipur : तालाब से करीब 17 कार्टन शराब की बोतलें हुई बरामद

पटना

Ravi Kumar: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन यहां के तालाब से भी शराब की बोतलें निकल रही हैं. मामला वैशाली के हरपुर गांव का है. यहां एक तालाब से शराब की बोतलें बरामद की गई है. हालांकि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वहां जांच पड़ताल की गई जिसमें शुक्रवार को भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई है. फिलहाल उसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक उत्पाद विभाग को जानकारी मिली थी कि होली के मौके पर शराब आपूर्ति के लिए हरपुर गांव स्थित एक तालाब में शराब की बोतलें रखी गई हैं. इसी आधार पर शुक्रवार को तालाब की तलाशी ली गई, जहां बोरी में रखी शराब की बोतलें बरामद की गईं. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि तालाब से करीब 17 कार्टन शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. बरामद सभी बोतलेंं हरियाणा निर्मित है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

साल 2016 से ही बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बाद भी आए दिन शराब मिलती रहती है. अभी होली आने वाली है. त्योहार को लेकर भी पुलिस प्रशासन सजग है. कड़ी निगरानी की जा रही है. शराब माफिया फिर भी पुलिस अधिकारी को चकमा देते हुए भारी मात्रा में शराब की तस्करी करते हैं. इसकी तस्करी के लिए अजीबो गरीब तरीके निकालते हैं.

कभी ट्रक में कारखाना बनाकर शराब खपाने के लिए लाई जाती है. खास कर पड़ोसी राज्यों से बिहार में शराब ज्यादा सप्लाई होता है. शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान भी जो शराब की बोतलें बरामद की गई हैं, वो शराब भी हरियाणा निर्मित बताई जा रही