छात्राओं की सुविधा के लिए लगेंगी वेंडिंग मशीन, मशीन खरीदने कॉलेज को मिली प्रशासकीय स्वीकृति
बीएमएसआईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक ने सभी प्राचार्य व अधीक्षक को लिखा पत्र
Biharsharif/Avinash pandey: जिले के पांच मेडिकल संस्थान में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग और उसे नष्ट करने की मशीन लगाई जाएंगी। सभी सरकारी एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल, जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल, पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में महिला सशक्तिकरण के तहत पर्याप्त संख्या में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन एवं सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन स्मोक कंट्रोल यूनिट का क्रय एवं अधिष्ठापन करने का विभागीय निर्देश दिया गया है।
इसके लिए बीएमएसआईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक आपूर्ति श्रृंखला ने पत्र जारी कर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं अधीक्षक को मंजूरी दे दी है। मशीन लगने से कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं और महिला कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी।
जिले के पांच चिकित्सीय संस्थान के छात्रावास में लगेंगी सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
जारी पत्र के अनुसार जिले के एएनएम प्रशिक्षण स्कूल बिहारशरीफ, एएनएम प्रशिक्षण स्कूल इस्लामपुर, राज्यकीय फार्मेसी महाविद्यालय नालंदा, बीएससी (एन) कॉलेज एवं बीएमआईएमएस पावापुरी में नैपकिन वेंडिंग और सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन लगाई जाएगी.
माहवारी स्वच्छता अपनाकर होता है संक्रमण से बचाव:
माहवारी किशोरियों एवं महिलाओं में एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है। अधिकतर किशोरियों में नैपकिन खरीदने को लेकर संकोच रहता है और वह संकोचवश माहवारी के दौरान कपड़ों का उपयोग करती हैं। वे मेडिकल स्टोर अथवा अन्य दुकानों में जाकर सैनेटरी नैपकिन लेने से परहेज करती हैं। माहवारी के दौरान गंदे कपड़ों का उपयोग कई प्रकार की प्रजनन अंगों की बिमारियों को जन्म देता है| ऐसे में यह मशीनें सहायक बन सकेंगी।
नैपकिन नष्ट करने की लगेगी मशीन
सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन से सेनेटरी नैपकिन मिल जाएगा। उपयोग किए गए नैपकिन को नष्ट करने के लिए सेनेटरी नैपकिन इंसीनरेटर मशीन भी लगाई जाएगी। इसके उपयोग किए जाने से नैपकिन को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सकेगा। इस योजना से लड़कियों की शारीरिक स्वच्छता के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।