लालू राबड़ी आवास पर‌ सीबीआई की छापेमारी, राजद ने कहा – महागठबंधन सरकार को अस्थिर करने की साजिश!

पटना

STATE DESK : सीबीआई ने लालू परिवार की घेराबंदी शुरू कर दी है। जमीन के बदले नौकरी (आइआरसीटी स्कैम) मामले में सीबीआई की टीम सोमवार की सुबह से 10, स्ट्रैंड रोड लालू-राबडी आवास पर छापामारी कर रही है। सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पहले ही लालू परिवार को 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने का समन जारी कर रखा है। लालू इन दिनों दिल्ली में हैं।

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद दिन लौटे लालू यादव दिल्ली में अपनी पुत्री सांसद डा मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। होली से ठीक पहले लालू-राबडी आवास पर सीबीआई की छापेमारी को राजनीतिक कार्रवाई के तौर देखा जा रहा है। राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन महागठबंधन अटूट है।