-विधि व्यवस्था संघारण को पुलिस प्रशासन मुस्तैद
बक्सर, बीपी: मिलन मोहब्बत व रंगो का त्योहार होली के पावन अवसर पर विधि व्यवस्था संघारण को लेकर सोमवार की शाम डुमरांव नगर में पुलिस व प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. ए एस पी श्री राज एवं एस डी एम कुमार पंकज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम सहित अन्य पुलिस अधिकारियो व पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च डुमरांव नगर मे निकाला गया. फ्लैग मार्च डुमरांव थाना परिसर से निकला. जो नगर के विभिन्न सड़को से गुजरते हुए वापस थाना प्रांगण पहुंचा.
फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी व एसडीएम माईक के माध्यम से मिलन व मोहब्बत का पर्व होली आपसी बंधुत्व की भावना के साथ सादगी पूर्वक मनाए जाने की अपील करते दिखे. एएसपी श्री राज ने सामान्य नागरिको से शांति पूर्ण माहौल में रंगो के उत्सव को मनाए जाने की अपील की. एसडीएम ने होली पर्व के नाम पर अनावश्यक रूप से हुड़दंग मचाने व डीजे बजाने से परहेज करने की नागरिको से अपील की.
उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले को किसी भी हालत मे नहीं बख्शा जाएगा. डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि होली के अवसर पर बाजार मे खरीददारी को उमड़ने वाली भीड़ व ट्रैफिक व्यवस्था को हरेक चौक चौमुहाने पर पुलिस के जवान अधिकारी के साथ तैनात किए गए है.